परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना परिसर में सोमवार को एसडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि बकरीद सहित किसी भी पर्व में उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा। शरारती तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने शांति समिति के बैठक में शामिल होने वाले सभी प्रबुद्धजनों से पर्व के दौरान शांति स्थापित करने में सहयोग करने की अपील की। एसडीओ ने कहा कि बकरीद को लेकर प्रखंड क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक जगहों को चिह्नित कर दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। उपद्रवी और शरारती तत्वों पर नकेल कसा जाएगा। उन्होंने मुस्लिम भाइयों से कहा कि कुर्बानी खुले जगहों पर न करें और न ही कुर्बानी का वीडियो बनाकर वायरल करें।
कुर्बानी का प्रसाद खुले में बांटने के बजाय थैले मे बांटे। उन्होंने कहा कि त्योहार के समय में अफवाह फैलाने वाले और वीडियो पोस्ट करने से बचें, क्योंकि इनके लिए स्पेशल साइबर की टीम गठित की गई है। ऐसे अफवाह फैलाने वाले और वीडियो पोस्ट करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से बकरीद शांतिपूर्ण और भाइचारे के माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बकरीद कुर्बानी का त्योहार है, जो आपसी सद्भाव व प्रेम को दर्शाता है। लिहाजा ऐसी कोशिश हो कि सद्भाव व प्रेम का संदेश मिले। बैठक में नपं के कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र, प्रभारी बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, एसआइ दिलीप कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष श्यामदेव राय, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि खुर्शीद आलम, नपं के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शक्तिशरण प्रसाद, पवन कुमार, वार्ड पार्षद हरेंद्र श्रीवास्तव, ललन प्रसाद, पूर्व प्रमुख इम्तियाज अहमद आदि उपस्थित थे।