परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज स्टेशन पर नया स्टेशन भवन बनकर तैयार हो गया है। अब सबकी निगाहे रेलवे अधिकारियों पर है कि कब स्टेशन भवन का उद्घाटन कर इसे शुरू किया जाएगा। भवन के बाहरी एवं अंदर भाग का काम पूरा कर लिया गया है। महाराजगंज स्टेशन पर बने नया भवन टेकनिवास, कोपा सम्हौता, दाउदपुर, एकमा, दारौंदा, पचरूखी से बड़ा है।
विज्ञापन
सूत्रों की माने तो उद्घाटन के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के आने की संभावना है। उसी दिन मंत्री द्वारा अनेक सौगात देने की घोषणा किया जाएगा। साथ ही स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का प्रयास है कि उसी दिन महाराजगंज में रैंक प्वाइंट का भी शिलान्यास किया जाएगा। इसके लिए सांसद दिल्ली में रेल मंत्री से मुलाकात कर चुके हैं।