✍️परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज स्टेशन भवन ब्रिटिश जमाने का है। इसे आजतक रंग रोगन कर खड़ा किया गया था, लेकिन अब महाराजगंज को नया स्टेशन भवन जल्द ही सुपुर्द कर दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए रेलवे ठेकेदार कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि इसके लिए कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। स्टेशन भवन का रंग-रोगन, फर्श में टाइल्स लगाने का कार्य समाप्त हो गया है। बिजली का कार्य युद्धस्तर पर हो रहा है। स्टेशन से मुख्य सड़क तक पीसीसी का कार्य किया जा रहा है। वहीं स्टेशन के बाहरी परिसर को भी पीसीसी किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि स्टेशन भवन के मामले में टेकनिवास, कोपा, दाउदपुर, एकमा, दारौंदा, पचरुखी स्टेशन भवन से महाराजगंज स्टेशन भवन बहुत बड़ा है। रेल अधिकारी की माने तो दो नंबर प्लेटफार्म का भी रंग रोगन किया जा रहा है। साथ ही उस पर लाइन बिछाने का कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा। वहीं क्षेत्र के लोगों को यह पूरी आशा है कि शायद उद्घाटन के दिन ही महाराजगंज को बड़ी तोहफा मिलने वाला है, इसमें महाराजगंज में रैक प्वाइंट का शिलान्यास, महाराजगंज- मशरख होते हुए पटना तक ट्रेन चलाने, पार्क का निर्माण जैसी कुछ और घोषणाएं हो सकती है।