समिति की तैयारी रह गई धरी की धरीफोटो.20. सुनसान पड़ा पंडाल
परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज मुख्यालय के रामेश्वर धाम शिव मंदिर के वार्षिकोत्सव को ले आयोजित श्रीराम कथा एवं ज्ञान यज्ञ सप्ताह में कथावचिका पंडित गौरांगी गौरी नहीं पहुंची. जिसके चलते आयोजन समिति के सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है. आयोजन समिति के सदस्य अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पंडित गौरंगी गौरी जी को श्री राम कथा वाचन के लिए बुलाया गया था. लेकिन वे महाराजगंज नहीं पहुंची. जिससे आयोजन समिति को लाखों का नुकसान हुआ है. बताया कि आयोजन को ले छह माह गौरंगी जी को अग्रिम भुगतान किया गया था. उनके अनुसार सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी.
श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह की तैयारी के हर पहलू से उन्हें प्रतिदिन परिचित कराया जाता था. जिससे वह संतुष्ट नजर आयीं. जिसके बाद आयोजन समिति को पूर्ण विश्वास हो गया कि वे राम कथा करने पहुंचेंगी. लेकिन शुक्रवार को कथा प्रारंभ होने के समय समिति से उन्होंने संपर्क करना छोड़ दिया. आयोजन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई कथावाचिका नहीं पहुंची. आयोजन को ले प्रचार प्रसार व व्यवस्था करने में 5 लाख का नुकसान हुआ है.