महाराजगंज: अवैध वसूली को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

0
pardarsan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित आरबीजीआर महाविद्यालय में अवैध वसूली को लेकर स्नातक तृतीय खंड के एससी-एसटी समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप था कि परीक्षा प्रपत्र एवं नामांकन में निर्धारित शुल्क से अधिक रुपये की मांग की जा रही है। आक्रोशित छात्रों का आरोप था कि एससी-एसटी छात्र-छात्राओं व अन्य छात्राओं से नामांकन शुल्क के नाम पर महाविद्यालय द्वारा 510 रुपये अधिक वसूला जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाविद्यालय के काउंटर रसीद पर अवैध व्यक्ति द्वारा रसीद काटा जा रहा था । छात्र-छात्राओं का कहना है कि महाविद्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सलोनी कुमारी, पूजा कुमारी, शिल्पा कुमारी, रजनी कुमारी, अर्चना कुमारी, पुष्पा कुमारी, प्रिया कुमारी, शिवानी कुमारी, आराध्या कुमारी, मंजू कुमारी, राजेंद्र कुमार , शुभम कुमार, विकेश कुमार सिंह, अमित सिंह आदि शामिल थे। इस संंबंध में प्राचार्य प्रो. बीएन तिवारी ने बताया कि अवैध राशि वसूलने का आरोप निराधार व गलत है।