महाराजगंज: पोखरा पंचायत को स्वच्छ बनाने की कवायद शुरू, हर घर से होगा कचरे का उठाव

0
clean

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के पोखरा पंचायत को स्वच्छ बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। बीडीओ डा. रवि रंजन व मुखिया रत्नेश्वर यादव ने सोमवार को स्वच्छता कर्मियों के साथ ई-रिक्शा व पैडल ठेला को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। बीडीओ ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के तहत कचरा निस्तारण को ले प्रखंड के दो पंचायतों का चयन हुआ है। इसमें पोखरा व तक्कीपुर पंचायत शामिल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पंचायत के एक वार्ड में प्रति परिवार दो डस्टबिन का वितरण किया गया है। साथ ही हर वार्ड में दो–दो स्वच्छता कर्मियों को रखा गया है जो प्रत्येक घरों से कचरा एकत्रित करेंगे तथा कचरा प्रसंस्करण यूनिट में जमा करेंगे। इससे गैस उत्पादन, जैविक खाद सहित अन्य उपयोगी वस्तुओं का निर्माण होगा। साथ ही स्वच्छता कर्मियों को भी रोजगार मुहैया होगा। इस मौके पर प्रखंड समन्वयक संतोष कुमार, राज्य संसाधन सेवी गुड्डू कुमार बैठा, स्वच्छता पर्यवेक्षक मंजय कुमार पाल, ओमप्रकाश, नरेंद्र यादव व सत्येंद्र यादव आदि उपस्थित थे।