महाराजगंज: यास तूफान का असर 24 घंटे से रुक रुक कर हो रही बारिश

0

परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: यास चक्रवात का असर बुधवार कि शाम से ही महाराजगंज मे दिखने लगा. बुधवार को बदले मौसम के साथ गुरुवार कि सुबह से तेज बारिश हुई और हल्की तेज हवा के साथ रुक-रुक कर बारिश जारी रही. आसमान में बादल छाए रहने के कारण धूप भी नहीं निकल सकी। गुरुवार कि सुबह आठ बजे तक 28.02 मिलीमीटर औसत बारिश रिकार्ड की गई. इस संबंध में एसडीएम डॉ. रामबाबू कुमार ने बताया कि चक्रवाती तूफान यास को लेकर पूरे अनुमंडल क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके प्रभाव से 27 से 30 मई के बीच गरज के साथ छींटे, बिजली, तेज हवा और मध्यम बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मध्यम से भारी तीव्रता के साथ 24 से 48 घंटे लगातार बारिश जारी रहेगी. 27 से 28 मई को तीव्र आकाशीय बिजली की भी संभावना है. उन्होंने बताया कि विभिन्न संचार माध्यमों से लोगों को अनावश्यक घरों से नहीं निकलें की सलाह दिया जा रहा है. तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना को लेकर किसान भाइयों को अपनी फसल एवं पशुपालकों को मवेशियों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिया गया है.