परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज लोकसभा में सोमवार को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने संसदीय क्षेत्र के सारण एवं सिवान जिला के छोटे और सीमांत किसान तथा किसान मजदूरों के हित में नियम-377 के अधीन मामला उठाया। उन्होंने कहा कि मेरा संसदीय लोकसभा क्षेत्र महाराजगंज कृषक बहुल्य क्षेत्र है। छोटे और सीमांत किसान तथा किसान मजदूरों की संख्या मेरे संसदीय क्षेत्र में करीब 80 से 85 प्रतिशत है। इन किसानों को अपने उत्पाद को बेचने पर उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। साथ ही कृषि के लिए खाद-बीज एवं कीटनाशक दवाइयां इत्यादि इन्हें प्राप्त करने में अत्यधिक खर्च करना पड़ता है।
इस परिस्थिति में हमारे क्षेत्र के किसानों को दोतरफा हानि उठाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इस क्रम में इन्हें बिचौलियों का भी सहारा लेना पड़ता है, जिससे इनके उत्पाद सीधा बाजार में नहीं पहुंच पाता है। ऐसी स्थिति में हमारे क्षेत्र के किसानों को मजबूत रूप से बढ़ावा और उनके आय को दुगुना करने हेतु किसान उत्पादक संगठन अधिक से अधिक बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कृषि मंत्री आग्रह किया कि मेरे संसदीय क्षेत्र के सारण और सिवान जिले के किसानों के लिए किसान उत्पादक संगठन अधिक से अधिक बनवाया जाए।