महाराजगंज: किसान आंदोलन को ग्रामीण स्तर पर खड़ा करने की जरूरत

0

परवेज अख्तर/सिवान:
महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के मोहन बाजार में किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में सक्रिय सदस्यों की एक बैठक मौलाना साबिर हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में किसान आंदोलन के समर्थन में एक किसान महापंचायत का आयोजन करने का सहमति बनी। इसके लिए आगामी महीने में शीर्ष नेताओं के समयानुसार तिथि तय की जाएगी। इसके लिए एक समिति बनाकर कार्यक्रम रूप रेखा तय किया जाएगा। बैठक में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा की गई। डीजल-पेट्रोल एवं घरेलू गैस के दाम में बेतहाशा वृद्धि को लेकर 28 फरवरी को अनुमंडल स्तर पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अनियमित बिजली बिल का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक में स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह ने कहा कि महाराजगंज क्रांतिकारी स्थल है। यह देश की आजादी की लड़ाई में भी अग्रणी भूमिका निभाई है। यह शहीदों की भूमि है। आज भी महाराजगंज वासी किसान आंदोलन में पीछे नहीं रहेंगे। हम तन मन धन से किसानों के आंदोलन में साथ में है। बैठक का संचालन राजद नेता अरविंद गुप्ता ने किया। बैठक में जोगिंदर सिंह, धनपत यादव, हृदयानंद यादव, नबी रसूल अंसारी, कांग्रेस नेता रमेश उपाध्याय, परशुराम सिंह, जनार्दन राम, अधिवक्ता रवींद्र सिंह, राजद नेता आनंद यादव, ललन ठाकुर, सुरेंद्र यादव, विश्वनाथ प्रसाद, दयाशंकर द्विवेदी, श्रीराम प्रसाद, राजेंद्र बारी, सुरेंद्र साह, इमाम अहमद हुसैन आदि उपस्थित थे।