महाराजगंज: संसद खेल महोत्सव से ग्रामीण क्षेत्र के युवा बढ़ेंगे आगे : सांसद

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित आरबीजीआर महाविद्यालय के परिसर में 27 मई को संसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी को ले मंगलवार की शाम सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बंगरा गांव में बैठक ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल इंडिया से खासकर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य है कि युवाओं में खेल के प्रति उन्हें आगे बढ़ाया जाए। आज भी युवाओं में विभिन्न खेलों के प्रति काफी रूचि है। सांसद ने कहा कि आने वाले दिनों में महाराजगंज शहर जो व्यवसाय के लिए पुराने मंडी के लिए जाना जाता था उनका प्रयास है कि उसी तरह हो।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार मिले इसके लिए महाराजगंज में रेक प्वाइंट का शीघ्र ही शिलान्यास किया जाएगा। सांसद ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री महामाया प्रसाद के नाम पर पटेढ़ी में हाल्ट स्टेशन बने इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर आवेदन दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि सिवान से पाटलिपुत्रा तक जो ट्रेन चलाने की योजना है उसे महाराजगंज-मशरख होते हुए पाटलिपुत्रा तक चलाई जाए। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह, डा. त्रिपुरारी शरण सिंह, अजय कुमार सिंह, सुप्रिया कुमारी, संजय सिंह राजपुत, अवधेश पांडेय, टुलु सिंह आदि उपस्थित थे।