परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज सांसद जनार्दन जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लकड़ी नवीगंज प्रखंड के भोपतपुर पंचायत के बाला में जहरीली शराब पीने से हुई मौत पर गहरा दुःख एवं शोक संवेदना व्यक्त की है। इस संबंध में जिला और राज्य स्तर के विभिन्न वरीय पदाधिकारियों से टेलीफोनिक बात करके तत्काल इस घटना के दोषियों की पहचान कर उन्हें दंडित करने की मांग की। इसी के साथ उन्होंने जहरीली शराब पीने से गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाजरत दर्जनों लोगों का इलाज सही तरीके से गंभीरतापूर्वक कराने की भी मांग की, ताकि इनके जीवन को बचाया जा सके। उन्होंने इस कांड को लेकर बिहार सरकार के प्रति गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार सरकार के गलत शराब नीति के कारण बिहार में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं।
ऐसी घटनाओं में अब तक सैकड़ों की संख्या में बिहार के गरीब–गुरबे, पिछड़े, दलित और मजदूर लोगों की मौतें हो चुकी है, लेकिन बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी शराब नीति की हठधर्मिता पर अभी भी कायम हैं, न जाने इनकी यह हठधर्मिता और कितने लोगों की जान लेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री काे तत्काल अपनी हठधर्मिता और घटना में मृतकों के प्रति असंवेदनशीलता को छोड़कर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए वर्तमान शराब नीति पर समीक्षा करनी चाहिए तथा बिहार सरकार के पुलिस तंत्र द्वारा अवैध शराब तस्करों से मिलीभगत कर बिहार में शराब उपलब्ध कराने की धंधा को शीघ्र नियंत्रित कर, ऐसे लोगों को कठोर से कठोर दंड देनी चाहिए।