महाराजगंज: दुर्गापूजा में डीजे व अश्लील गानों पर पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबंध: डीएम

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय सभागार में शनिवार की देर शाम डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने अनुमंडल क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को ले कई दिशा-निर्देश दिए। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा में इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले मनचले लोगों पर सीधे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूजा पंडाल में अश्लील गाने एवं डीजे नहीं बजाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पूजा भक्तिभाव से करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दशहरा का पर्व आपसी भाईचारा एवं सौहार्द वातावरण के साथ मनाया जाता है और एक समुदाय दूसरे समुदाय को सम्मानित करते हैं यह सबसे बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि अगर किसी के द्वारा इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जाती है तो उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष, अंचल निरीक्षक,प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न हो इसके लिए क्षेत्र में गश्त, सरकारी दिशानिर्देश का अनुपालन कराना, जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती, शराब के विरुद्ध छापेमारी पर ध्यान देने की जरूरत है। बैठक में डीडीसी भूपेंद्र कुमार यादव, एडीएम जावेद अहसन अंसारी, सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार भट्ट, एसडीओ रोचना माद्री, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नीतीश कुमार, महाराजगंज बीडीओ डा, रवि रंजन, दारौंदा बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय, महाराजगंज थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह सहित दारौंदा, भगवानपुरहाट, बसंतपुर, गोरेयाकोठी, लकड़ी नबीगंज के बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष उपस्थित थे।