परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में शनिवार की सुबह एक कोचिंग संस्थान में साइकिल की चोरी करते एक व्यक्ति को छात्रों ने रंगे हाथ पकड़ लिया तथा उसे पेड़ में बांध कर पिटाई की तथा पुलिस को बुला उसे सौंप दिया गया। पकड़े गए चोर की पहचान थाना क्षेत्र के देवरिया निवासी सुरेंद्र शर्मा के रूप में हुई है। घटना के संबंध में कोचिंग संचालक विवेक मौर्या ने बताया कि शनिवार की सुबह उनके कोचिंग में छात्र-छात्राएं पढ़े रहे थे तभी देवरिया निवासी सुरेंद्र शर्मा साइकिल चोरी कर रहा था। तभी वह साइकिल चोरी करते सीसीटीवी पर दिखाई दिया। तभी छात्रों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया तथा पेड़ में बांध उसकी पिटाई करने के बाद थाने को सूचना दी।
कोचिंग संचालक ने बताया कि 15 दिन पूर्व सुरेंद्र शर्मा साइकिल चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था जिसका फोटो सीसी कैमरे में कैद हो गया था। सीसी फुटेज से उसकी पहचान की गई है। सीसी फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि वह कैसे चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। उसने साइकिल चोरी के बाद एक दूसरे युवक से 1500 रुपये में बेच दी थी। इसके बाद उस चोर को पकड़ने के लिए युवक प्रयास कर रहे थे। जैसे वह चोर पकड़ा गया अपनी सारी बातें कबूल कर ली। इसके बाद घटना की सूचना थाने को दी गई। सूचना मिलते ही पीएसआइ नेहा कुमारी दलबल के साथ पहुंच उक्त साइकिल चोर को हिरासत में लेकर थाना ले गई। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।