महाराजगंज: मेरी माटी मेरा देश के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा अभियान के तहत शनिवार की शाम सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा अनुमंडल मुख्यालय के आरबीजीआर कालेज से आरंभ होकर नखास चौक, कर्पूरी पथ, मुख्य पथ, बाटा मोड़, शिव मंदिर, सिहौता, राजेंद्र चौंक, मोहन बाजार, पुरानी बाजार होते हुए फुलेना स्मारक पहुंची। स्मारक पर सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि 11 अगस्त से 15 अगस्त से पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य है कि बलिदानियों का सम्मान देना है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में वीर बलिदानियों के स्वजनों को सम्मानित करने का काम किया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच आज सार्थक हो गई है। सांसद ने जननायक कर्पूरी ठाकुर, बलिदानी सुमन सिंह, बलिदानी फुलेना प्रसाद, महामाया प्रसाद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सांसद ने पांच स्वतंत्रता सेनानियों के स्वजनों को शाल व भागवत गीता देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में बलिदानी फुलेना प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, इंद्र साह सहित स्वतंत्रता सेनानियों के स्वजन शामिल थे। इस मौके पर भाजपा की सुप्रिया जायसवाल, दिलीप कुमार सिंह, भाजयुमो नगर अध्यक्ष मनीष सिंह, मुखिया मंटू द्विवेदी, अमरजीत सिंह, इनशाद आलम उर्फ कैश, प्रो. सुबोध सिंह, प्रो प्रभात सिंह, संजय सिंह राजपुत, राहुल सिंह, संजय सिंह राजपूत, शिकु श्रीवास्तव समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे। इस दौरान जगह-जगह छतों से पुष्प की वर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया गया।