महाराजगंज: पीएचसी में एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं होने से परेशानी

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुत्ता, सियार, बंदर आदि जानवरों के काटने पर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं, जहां स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एआरवी उपलब्ध नहीं की बात कही जा रही है। इस कारण मरीजों को प्राइवेट दुकानों से महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सुदामा भगत, गोपाल प्रसाद, सोना कुमार, भोलु कुमार आदि का कहना है कि सरकार अस्पालों में समय से वैक्सीन उपलब्ध करा रही है, लेकिन यहां इस स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन उपलब्ध ही नहीं रहता है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एआरवी बराबर उपलब्ध रहता है, कभी-कभी खत्म होने के बाद थोड़ी परेशानी होती है।