✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के कपिया जागिर में मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर लाठी, डंडा व ईंट-पत्थर बरसाए गए । घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ थाने में आवेदन दिया गया है। वहीं मारपीट में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। घटना के दौरान वर्चस्व को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है। घायलों में कपिया जागिर निवासी राजेश कुमार सिंह व अंकित कुमार शामिल हैं। ग्रामीणों ने घटना की सूचना 112 की टीम व स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने घटनास्थल पर से दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर राजेश को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कपिया जागिर गांव के राकेश सिंह और बब्लू सिंह के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। उक्त जमीन पर दोनों पक्षों द्वारा अपना-अपना दावा कर रहे थे। इसी बात को लेकर मंगलवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है। दोनों पक्षों ने अलग-अलग आवेदन दिया है। फायरिंग की बात की पुलिस जांच कर रही है।