परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर के शहीद स्मारक परिसर में लगा एक पुराना नीम का पेड़ गुरुवार की दोपहर अचानक टूट कर विद्युत ट्रांसफार्मर और झोपड़ीनुमा दुकान पर गिर गया। इस दौरान अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं दुकानदार बाल-बाल बच गया। ट्रांसफार्मर पर पेड़ गिरने से कुछ देर के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।बताया जाता है कि शहीद स्मारक परिसर स्थित एक नीम के पेड़ में दीपावली के मौके पर बच्चों द्वारा पटाखा फोड़ा गया था। इस कारण उसमें आग लग गई थी। गुरुवार को आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना महाराजगंज अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां आग बुझाने पहुंची और आग बुझाने के बाद वापस लाैट गईं। घटना के कुछ ही घंटों बाद नीम के पेड़ की एक टहनी टूट कर गिर गई। इस घटना के कुछ ही घंटे बाद पेड़ ट्रांसफार्मर और झोपड़ीनुमा दुकान के ऊपर जा गिरा। जिस समय पेड़ टूटने की घटना हुई उस समय दुकानदार भृगुनाथ प्रसाद, शंकर प्रसाद और विजय कुमार अपनी दुकान में व्यस्त थे। घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के मानवबल पहुंच कर ट्रांसफार्मर पर से पेड़ की टहनियों को हटाया तब जाकर शहर में विद्युत आपूर्ति सुचारू की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और ना ही जानमाल की कोई क्षति हुई है।