महाराजगंज: पिकअप पलटने से दो युवक की मौत, तीन घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा गांव के समीप मांझी-बरौली मुख्य पथ पर शुक्रवार की रात पिकअप पलटने से उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सेंदुआर निवासी मोनू कुमार तथा सारण के जनता बाजार थाना क्षेत्र के बनपुरा निवासी उपेंद्र कुमार के रूप में हुई है जबकि घायलों की पहचान भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सेंदुआर निवासी कृष्णा कुमार, जनता बाजार थाना क्षेत्र के बनपुरा निवासी विशाल कुमार तथा राकेश मांझी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सारण के जनता बाजार थाना क्षेत्र के बनपुरा गांव से तिलक सिवान के जामो गया था। तिलक का रस्म खत्म होने के बाद पिकअप पर करीब 15 लोग सवार होकर घर लौट रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सूत्रों के अनुसार जैसे ही पिकअप मांझी-बरौली मुख्य पथ स्थित पोखरा गांव के समीप पहुंची तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई जिससे पिकअप पर सवार भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सेंदुआर निवासी मोनू कुमार तथा सारण के जनता बाजार थाना क्षेत्र के बनपुरा निवासी उपेंद्र कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सेंदुआर निवासी कृष्णा कुमार, जनता बाजार थाना क्षेत्र के बनपुरा निवासी विशाल कुमार तथा राकेश मांझी घायल हो गए। इस दौरान घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए तथा घटना की सूचना 112 तथा महाराजगंज थाने को दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया। वहीं पुलिस पिकअप को जब्त कर थाना लाई। इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल रहा। बताया जाता है कि पिकअप पर सवार अन्य लोग घटना के बाद फरार हो गए। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पिकअप को जब्त कर लिया गया है तथा चालक की पहचान की जा रही है।