परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज लोकसभा अंतर्गत महाराजगंज विधान सभा क्षेत्र के सुबीर गांव में भाजपा संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता पटेढा पंचायत के मुखिया शेषनाथ सिंह व संचालन सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के नो वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया गया और घर-घर जाकर लोगों के बीच प्रचार करने का संकल्प लिया. महाराजगंज लोक सभा क्षेत्र के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि भारत में नव-निर्माण का दौर चल रहा है. विरोधी लोगों को गुमराह करते हैं लेकिन पीएम मोदी भारत के लिए वेमिशल विकास किया है . 2014 तक 18 करोड़ से ज्यादा ऐसे परिवार थे, जहां नल से जल ही नहीं आता था.भाजपा सरकार से पहले सिर्फ 14 करोड़ लोगों के पास ही गैस कनेक्शन थे. आज हाई स्पीड से वैक्सीनेशन, उज्ज्वला योजना और जल जीवन मिशन ने पूरी तस्वीर बदल दी है.
बीजेपी ने वन रैंक वन पेंशन को लागू किया. फसल बीमा योजना से किसानों को सवा लाख करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा, पशुपालकों तथा मछली पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा और किसानों को 11 करोड़ से अधिक सॉयल हेल्थ कार्ड दिए गए हैं. किसानों के लिए खाद की उपलब्धता, किसानों की खेती के आईक्यूमेंट पर भारी छूट,युवाओं के रोजगार के लिए कौशल विकास, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सबको सम्मान के लिए देश का मान सम्मान बढ़ाने के साथ अन्य विकास कार्य मोदी सरकार ने की है. मौके पर नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह, भाजपा की युवा नेत्री सुप्रिया कुमारी, संगठन विस्तारक अधिवक्ता मिथलेश कुमार सिंह ,मदन यादव, मुखिया मंटू द्विवेदी, डॉ. त्रिपुरारी शरण, अजय कुमार, शेखर सिंह ,नीरज सिंह, अनिल सिंह, भूली चौधरी, अजय पटेल, रविंद्र मिश्रा, कुंदन सिंह, दारा सिंह, अमिताभ कुमार, शैलू यादव, मिथिलेश सिंह, मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार छोटे, जितेंद्र शाही, रामाशंकर शाही, राजू पांडेय, सुनील सिंह, परमात्मा प्रसाद, परघुनाथ सिंह, गौतम शर्मा, राजेंद्र यादव ओम प्रकाश पांडेय, बालेश्वर राम पाल व नंद किशोर ठाकुर आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे.