परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: नगर पंचायत क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में वार्ड स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसको लेकर तैयारी चल रही है. इसके लिए नपं के सभी 14 वार्डों व ग्रामीण क्षेयर के सभी पंचायतों के 219 वार्डों में 45 प्लस वालों को टीका दिया जाएगा. प्रशासन की ओर से उन्हें वाहन उपलब्ध कराया गया है, जो 27 मई से प्रत्येक वार्ड में जाना शुरू कर दिया है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वार्ड स्तर पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम को अंतिम रूप देने की तैयारी है. इसमें संबंधित वार्ड पार्षद का सहयोग लिया जाएगा. उनके द्वारा ही वैक्सीनेशन के लिए स्थान का चयन किया जाएगा.इस दौरान नगर पंचायत के अधिकारी व संबंधित वार्ड सदस्य के अलावे स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर, एएनएम व नोडल अधिकारी रहेंगे. उक्त आशय की जानकारी पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक महताब आलम ने दी.