महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स डे मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने भावनृत्य, कविता सुनाकर मां के प्रति अपना आभार प्रकट किया। इस मौके पर प्राचार्य विजय कुमार साहू ने मां और बच्चे के अद्भुत एवं गहरे रिश्ते पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हमारे जीवन में मां का कितना महत्वपूर्ण स्थान होता है। मां ही जीवन का आधार है, मां के बिना दुनिया अधूरी है। मां वह शब्द है जो एक बच्चा सबसे पहले सीखता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मां सिर्फ हमें जन्म ही नहीं देती है वह हमें कर्म से लेकर धर्म तक की शिक्षा देती है। अगर मां शिक्षा ना दे तो हमारे जीवन का कोई अर्थ ही नहीं रह जाता है। मां हमारा पालन-पोषण करके हमें सक्षम बनाती है, हमारे शरीर को इतना बल प्रदान करती है जिसके जरिए हम अपने भविष्य को संवारने में सक्षम हो पाते हैं। इस अवसर पर बच्चों की मां ने स्कूल में आकर सेल्फी जोन का आनंद लिया तथा अपने छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य देखा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षकों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।