परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज छठ पूजा के दौरान व्रतियों की सुविधा के लिए शहर के वार्ड संख्या पांच के नागरिकों द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। लोग सड़क पर बने गड्ढे में मिट्टी डालकर उसे पाटने का काम कर रहे हैं। इस संबंध में वीरेश पाठक, मनोज सिंह आदि ने बताया कि समाजसेवी चंदन कुमार पटेल एवं अन्य लोगों के सहयोग से यह कार्य चल रहा है।
विज्ञापन
ज्ञात हो कि बैंक चौक से मांझी-बरौली पथ काफी जर्जर हाे गई थी। इस पर असंख्य गड्ढे हो गए थे। इस पर वाहन तो दूर की बात पैदल चलना भी मुश्किल था। वीरेश पाठक ने बताया कि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से बैंक चौक और चेतनापुरी की सड़क को बनाने के लिए कई बार मांग की गई लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। इसके बाद छठ पूजा में परेशानी को देखते हुए इसकी मरम्मत करने का निर्णय लिया गया।