महमदा: माघी ने मानपुर को हराकर कप पर किया कब्जा 

0

भोजपुरी स्टार गायक व समाजसेवी राईस ने किया मैच का उद्घाटन

परवेज़ अख्तर/सिवान:
शुक्रवार के दिन महमदा इंटर कॉलेज के प्रांगण में क्रिकेट टेस्ट मैच का फाइनल मैच माघी और मानपुर क्रिकेट टीम के बीच आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन भोजपुरिया स्टार एक्टर प्रमोद प्रेमी और समाज सेवी राईस अंसारी, मुखिया मंसूर अंसारी व अन्य भोजपुरिया गीत गायक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया . मैच शुरुआत के लिए महाराजगंज प्रखंड के माघी और मानपुर क्रिकेट टीम के बीच टॉस कराया गया . टॉस जीत कर माघी की टीम के कप्तान अजित शर्मा  बैटिंग करने का निर्णय लिया . क्षेत्ररक्षण की जिम्मेवारी मानपुर टीम  के जिम्मेवारी  कप्तान सुनील कुमार ने ली.बैटिंग करने उतरी माघी क्रिकेट टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 194 रन बनायी वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी मानपुर की क्रिकेट टीम ने 12 ओवर में 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी .

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

खेल में मैन ऑफ दी मैच माघी के सुजीत कुमार व मैच ऑफ दी सीरीज धरबेन्द्र कुमार को एशोसिएशन द्वारा पुरस्कार दिया गया .विजेता व उप विजेता टीम को अतिथि व आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया.क्रिकेट दर्शको व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए भोजपुरिया एक्टर प्रमोद प्रेमी ने कहा कि खेल अनिश्चताओं का खेल है.कोई जीतते- जीतते हार जाता है. कोई हारते – हारते जीत जाता है.खेल को खेलने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करते रहना चाहिए . मौके पर  आयोजन समिति के अध्यक्ष राईस अंसारी के अलावे रिसौरा के मुखिया मंसूर आलम, भोजपुरिया प्रेमी कृष्णा वेदर्दी ,लक्की राजा, मुकेश यादव, आलोक यादव, विश्वकर्मा कुशवाहा, मिथलेश तिवारी, पप्पू यादव ,संतोष कुमार, विनोद गुप्ता, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे .