परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा में कालाबाजारी करने का धंधा डीलरों द्वारा जोरों पर किया जा रहा है. आय दिन डीलर उपभोक्ताओं के साथ मनमानी करके राशन का कलाबाजारी करते हैं. जिससे उपभोगताओं में काफी आक्रोश है. शुक्रवार को मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ओवरब्रीज के नीचे से टेंपू में रखे 40 बोरा अनाज कालाबाजारी के लिए ले जाने के दौरान ग्रामीणों ने पकड़ा है. सूचना मिलने पर पुलिस ने टेंपू में रखे अनाज को जब्त किया है. मामले में टेंपू के चालक और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इसकी सूचना प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी को दिया है.
वही राजद के प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने बताया कि मुड़ियारी पंचायत के डीलरों द्वारा राशन की कालाबाजारी किया जा रहा था. सूचना मिलने पर जब राशन के बारे में पूछताछ किया गया तो डीलरों से खरीदने की बात सामने आयी है. उसने प्रसाशन से राशन की कालाबाजारी करने वाले डीलरों पर जांच कर लाइसेंस रद्द करने की मांग किया है. इधर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस एक टेंपू में रखे अनाज को जब्त कर लिया है. इसकी सूचना एमओ को दे दिया गया है. जांच में दोषी पाये जाने वाले डीलरों के खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा. इस संबंध में एमओ ने बताया कि राशन की जांच की जा रही है.