परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा नगर पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को मतदान कर्मियों को भत्ता और मतदान सामग्री वितरित की गई। इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी। मतदान सामग्री के रूप में प्रपत्र एक थैले में उपलब्ध कराए गए। मतदान कर्मियों ने उसे एक सूची से मिलान किया। वही मतदान कर्मियों को दैनिक और यात्रा भत्ता का भुगतान भी किया गया। मतदान सामग्री वितरित करने के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। प्रत्येक बूथ के लिए पहले से ही प्रपत्र तथा मुहर इत्यादि एक थैले में बूथवार रखा गया गया था।
उधर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा मतदान कर्मियों के लिए भोजन बनाने को बूथों पर रसोइए की सूची सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराई गई। मतदान के लिए मैरवा नगर पंचायत क्षेत्र में 25 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर रसोईया मौजूद रहेगी। सूची में रसोईया का मोबाइल नंबर भी अंकित किया गया है ताकि मतदान कर्मी मतदान पर पहुंचने के बाद रसोइए से संपर्क कर सकें । मतदान कर्मियों को जिलाधिकारी आरक्षी अधीक्षक थानाध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत सभी वरीय अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं।