परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के श्रीनगर में 6 जून की रात्रि दुकान से लौटते समय इलेक्ट्रानिक व्यवसायी को गोली मार घायल करने की घटना में प्राथमिकी कर ली गई है। प्राथमिकी में घायल की पत्नी संगीता देवी ने तीन लोगों को आरोपित किया है। मामला भूमि विवाद से जुड़ा बताया गया है। नामजद आरोपितों में एक की गिरफ्तारी कर ली गई है। पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दें कि उपाध्याय छापर के व्यवसायी हरेंद्र सिंह की श्रीनगर और मैरवा धाम के बीच एक इलेक्ट्रानिक की दुकान है। वे 6 जून की रात अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे।
इसी दौरान वे सामान खरीदने श्रीनगर स्थित एक किराने की दुकान पर रुके । उसी समय बाइक सवार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे वह घायल हो गए।उन का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर छापेमारी की। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई। बाद में घायल की पत्नी ने घटना की प्राथमिकी कराई। व्यवसाई को गोली मारे जाने का मामला भूमि विवाद से जुड़ा है। भूमि विवाद में व्यवसायी को पहले भी धमकी मिली थी।