मैरवा: रेफरल अस्पताल में सीबीसी मशीन खराब, रोगी परेशान

0

परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा में डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग सो रहा है। रेफरल अस्पताल में डेंगू वार्ड बना है। डेंगू दवा किट्स तैयार भी है। डेंगू के प्रकोप के बावजूद पूर्ण रक्त परीक्षण मशीन (सीबीसी) कई महीने से खराब है। रक्त से संबंधित कई आवश्यक परीक्षण के लिए रोगी को बाहर के केंद्र पर जाना पड़ता है। जब डेंगू का फैलाव तेजी से हो रहा हो कई महीने से खराब पड़े रक्त परीक्षण मशीन (सीबीसी) स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता बताती है। फागिंग मशीन भी इस समय अस्पताल में नहीं है। हालांकि डेंगू जांच अस्पताल में हो रही है। उधर अस्पताल प्रशासन डेंगू को पूरी तरह नियंत्रित बता रहा है। रेफरल अस्पताल में डेंगू जांच के आंकड़े के आधार पर अस्पताल प्रशासन इस क्षेत्र में डेंगू के मरीज अधिक बढ़ने की बात से इन्कार कर रहा है। वहीं निजी पैथोलाजी में हो रही जांच रिपोर्ट बता रहे हैं कि बुखार से पीड़ित 60 से 70 प्रतिशत मरीज जांच में डेंगू पाजिटिव मिल रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डेंगू निगेटिव भी रहने पर सीबीसी ब्लड जांच में प्लेटलेट्स गिरा हुआ मिल रहा है। रक्त जांच के लिए सीबीसी मशीन लंबे समय से खराब रहने के कारण मरीजों को निजी पैथोलाजी में जाना पड़ रहा है। वहां 500 रुपये तक देना पड़ रहा है। बता दें कि किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य आकलन में एनीमिया ल्यूकेमिया अन्य संक्रमण सहित रोग की विस्तृत शृंखला का पता सीबीसी जांच के माध्यम से लगाया जाता है। सीबीसी परीक्षण में डब्ल्यूबीसी आरबीसी प्लेटलेट्स हीमोग्लोबिन का परीक्षण किया जाता है। इससे व्यक्ति के स्वास्थ्य एवं रोग की जटिलता का आकलन करने में चिकित्सक को सुविधा होती है। ऐसी स्थिति में रेफरल अस्पताल में सीबीसी मशीन का लंबे समय से खराब रहना बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के दावे पर सवाल खड़ा करता है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रकाश कुमार ने बताया कि सीबीसी परीक्षण मशीन की मरम्मत के लिए कई बार पत्र लिखा जा चुका है। मशीन ठीक होते ही जांच होने लगेगी। अस्पताल में रक्त से संबंधित एवं अन्य जांच हो रही है।