15 दिन के अंदर पांच सूत्री मांग पूरा नहीं होने पर चक्का जाम करने का दिया अल्टीमेटम
परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा में भाकपा माले के विधायक अमरजीत कुशवाहा के नेतृत्व में मंगलवार को बड़गांव पंचायत के जलनिकासी समेत अन्य मांगो को लेकर आक्रोश मार्च निकाला गया. यह मार्च भाकपा माले कार्यालय से मझौली चौक होते हुए प्रखंड परिसर में जाकर समाप्त हुआ. इस दौरान विधयाक अमरजीत कुशवाहा ने पांच सूत्री मांगों को लेकर अंचल कार्यालय के कर्मी को मांग पत्र दिया. कहा कि अगर हमारी मांगे 15 दिनों के अंदर पूरा नहीं होता है तो चक्का जाम कर बड़ा आंदोलन किया जायेगा.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बड़ागांव पंचायत में जलनिकासी की व्यवस्था नही होने से किसानों का सैकड़ो एकड़ फसल बर्बाद हो जाता है और मैरवा-सलेमपुर मुख्य मार्ग पर जलजमाव के कारण अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है. पूर्व मुखिया योगेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्य नाला का आजतक निर्माण क्यो नही किया गया. इसका जवाब दिया जाये. माले नेता जिशु अंसारी ने कहा कि बिना जांच के राशन कार्ड से नाम काटने पर रोक लगाया जाये. मनरेगा मजदूरों का काम की गारंटी दिया जाय. प्रदर्शन में पूर्व मुखिया अशोक प्रजापति, सतेंद्र चौहान, शंकर कुशवाहा समेत दर्जनों माले कार्यकर्ता शामिल थे.