परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा सिविल सर्जन ने मंगलवार को मैरवा रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उनके अस्पताल पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मियों में हलचल मच गई। उन्होंने रेफरल अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन सामुदायिक अस्पताल भवन के कार्यों को भी देखा और पूर्व में सील किए गए दो पैथोलाजी केंद्रों की जांच की। सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार भट्ट रेफरल अस्पताल पहुंचे तो उसे समय चिकित्सक विनोद कुमार राय ओपीडी में मरीजों को देख रहे थे। सामने बरामदे में मरीज बैठे अपनी बारी की प्रतीक्षा में थे। वे इनडोर चिकित्सक कक्ष में पहुंचे। वहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा प्रकाश कुमार बैठे थे। सिविल सर्जन ने उसके बाद अस्पताल के टीवी ट्रनेट एवं सीबीसी जांच कक्ष का निरीक्षण किया।
उसमें जगह की कमी पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया। फिर पैथोलाजिकल जांच कक्ष की व्यवस्था देखी और संतोष जताया। इसके बाद वे रेफरल अस्पताल परिसर में सात करोड़ की लागत से 30 बेड का बन रहे सामुदायिक अस्पताल भवन के निर्माण कार्य को देख निर्माण कार्य कर रहे लोगों से रैंप निर्माण से संबंधित जानकारी ली। इसके बाद रेफरल अस्पताल से नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित पैथोलॉजी जांच केंद्र का निरीक्षण करने चले गए। मझौली रोड और मेन रोड में स्थित तहसील किए गए दो पैथोलाजी केंद्रों में जाकर जांच की। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच की गई है। जांच प्रतिवेदन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा।