मैरवा: जांच में नहीं मिले डेंगू मरीज, अस्पताल अलर्ट

0
dengu

परवेज अख्तर/सिवान: डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सचेत है। सरकार से भी इसको लेकर जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश मिले थे। प्रमुख अस्पतालों में प्लेटलेट्स की व्यवस्था होने का प्रचार प्रसार भी किया गया था। डेंगू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने को प्रचार प्रसार किया था। फिर भी कई लोग डेंगू से प्रभावित भी हुए। निजी और बड़े अस्पतालों में जाकर इलाज कराए और स्वस्थ्य हुए। हालांकि रेफरल अस्पताल के आंकड़े बता रहे हैं कि क्षेत्र में डेंगू का प्रसार नहीं है। राहत की बात है कि रेफरल अस्पताल में एक सप्ताह में हुई डेंगू जांच में एक भी मरीज पाजिटिव नहीं मिला है। इसका कारण रेफरल अस्पताल से लेकर नगर पंचायत प्रशासन का डेंगू को लेकर अलर्ट मोड में होना बताया जा रहा है। रेफरल अस्पताल में एक डेंगू वार्ड बनाया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वार्ड में डेंगू मरीज के लिए चार बेड लगाए गए हैं। सभी बेड पर मच्छरदानी की व्यवस्था भी की गई है। अस्पताल में डेंगू की दवा के 28 किट्स उपलब्ध है। उधर नगर पंचायत भी डेंगू को लेकर काफी सक्रिय है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रकाश कुमार का कहना है कि अस्पताल आने वाले बुखार पीड़ित या डेंगू जैसे लक्षण वाले मरीजों के रक्त की जांच अस्पताल में कराई जाती है और उन पर नजर रखी जाती है। नगर पंचायत की मुख्य पार्षद किस्मती देवी ने बताया कि सभी वार्डों में एंटी लारवा केमिकल का छिड़काव जल जमाव और नाले के ऊपर किया जा रहा है। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक नवसबा परवीन ने बताया कि रेफरल अस्पताल में डेंगू मरीज के इलाज की व्यवस्था है। डेंगू मरीज के लिए विशेष वार्ड बनाया गया है। दवा भी पर्याप्त उपलब्ध है। लोग अपने आसपास सफाई रखें और जल जमाव नही होने दें।