परवेज अख्तर/सिवान: सिवान मुख्य मार्ग के तितरा बंगल गांव के निकट एक बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मृतक दरौली प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख थे। वे उसी प्रखंड के कुम्हटी भिटौली गांव के रहने वाले थे। घटना के बाद आसपास के लोगों ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर सड़क जाम हटाया। बताते हैं कि दरौली के पूर्व ब्लाक प्रमुख शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से सिवान की तरफ जा रहे थे।मैरवा- सिवान मुख्य मार्ग के तितरा बंगरा मानसरोवर के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक मे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक से उछलकर दुर जाकर गिरे। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और गंभीर चोट लगने से उनकी घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
कुछ देर के बाद किसी की नजर उन पर पड़ी। देखते ही देखते आसपास के लोग काफी संख्या में वहां एकत्रित हो गए।घटना की सूचना पुलिस को दी।उधर बाइक में टक्कर मारकर अज्ञात वाहन चालक अपनी वाहन लेकर फरार हो गया ।बाइक में किस वाहन टक्कर मारी इसकी जानकारी नहीं हो सकी।दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा कर जाम हटाने के बाद मामले की जांच करने में जुट गयी।मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के कुमटी भिटौली गांव के वृद्ध प्रभुनाथ पांडेय के रूप में हुई।वे दरौली प्रखंड मैं प्रखंड प्रमुख रह चुके हैं। सड़क दुर्घटना में हुई मौत की जानकारी उनके स्वजनों को दी गई। सूचना मिलते ही स्वजन भी वहां पहुंच गए। स्वजनों में चीखपुकार मच गयी।