प्रखंड में चयनित मुड़ियारी और इंग्लिश पंचायतों में होना है सफाई कर्मियों की बहाली
अन्य पंचायतों में बहाली के नाम पर लोगों को किया जा रहा है गुमराह
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा प्रखंड के पंचायतों में लोहिया स्वच्छ अभियान योजना के तहत सफाई कर्मियों की बहाली को लेकर रुपये का लेन देन का खेल चालू हो गया है. जिससे पंचायतों के लोगों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है. हालांकि इस मामले में बभनौली पंचायत के उप मुखिया आशिका खातून ने बीडीओ, डीसी, को पत्र देकर चयनित पंचायतों की सूची व चयन प्रकिर्या की मांग की है. उनके पत्र के अनुसार लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान योजना के अंतर्गत पर्यवेक्षक, स्वच्छताग्रही, स्वच्छता कर्मी का चयन पंचायतों में होना है. लेकिन बभनौली पंचायतों के कुछ लोगो द्वारा बताया जा रहा है कि उक्त योजना की बहाली 30 जून तक कर लेना है.
लेकिन प्रखंड कार्यालय के द्वारा कोई आधिकारिक सूचना एवं आवेदन की तिथि स्पष्ट नही की जा रही है. ना ही चयनित पंचायतों की सूची उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि बहाली के नाम पर लोगों को गुमराह कर अवैध वसूली किया जा रहा है. उप मुखिया प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन ने बताया कि सफाई कर्मियों की बहाली को लेकर लोगों में खलबली मची हुई है. जिससे लोग मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के पास चक्कर लगा रहे है.जिससे लोग शोषण का शिकार हो रहे है. इस संबंध में बीडीओ आलोक कुमार ने बताया कि प्रखंड में केवल दो पंचायतों का चयन हुआ है. जिसमें मुड़ियारी और इंगलिश पंचायत शामिल है. अन्य पंचायतों में कोई बहाली नहीं है. अगर पंचायतों में सफाई कर्मियों की बहाली आयेगी तो नोटिश बोर्ड पर नियमावली चिपकाया जायेगा. इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों को इसके बारे में सूचना दी जायेगी.