पीड़ित ने दिया थाना में आवेदन
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है. आए दिन चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. एक सप्ताह में तीन चोरी की घटना ने आस पास के इलाकों में दहशत कायम कर दिया है. इसी कड़ी में मैरवा के लक्ष्मीपुर गांव में एक मकान से 30 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने घर में घुस कर एक लैपटॉप, चार्जर तथा एक मोबाइल की चोरी कर फरार हो गए. पीड़ित हरिशंकर राम के पुत्र आदित्य कुमार है. उसने इस मामले में थाना में आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार 30 अगस्त की रात पढ़ाई करके सो गया था. सुबह उठने के बाद देखा कि मोबाइल और लैपटॉप, चार्जर नहीं है. जिसके बाद खोजबीन शुरू कर दिया. उसका समान नहीं मिलने के बाद शुक्रवार को थाना में आवेदन देकर पुलिस से अपने सामान के बरामदगी की गुहार लगायी है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि चोरी का आवेदन नहीं मिला है.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
बढ़ती चोरी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. 30 जून को विजयीपुर में एक मकान से हजारो रुपये की चोरी की घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया था. उसी रात लक्ष्मीपुर गांव में एक मकान से लैपटॉप, चार्जर और मोबाइल की चोरी हुई थी. उसके अगले दिन मैरवा के दाल मिल से अज्ञात चोरों ने दो लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया था. इन सभी चोरी की घटनाओं में पुलिस ने आज तक किसी भी चोर को पकड़ने में नाकाम है.