मैरवा: राशन में धांधली को लेकर आपूर्ति पदाधिकारी को लिखा पत्र

0
ration

आपूर्ति पदाधिकारी को तीन माह पूर्व में भी इसकी शिकायत किया था

परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा के राशन डीलरों द्वारा किए जा रहे धांधली को लेकर सांसद प्रतिनिधि उमेश कुमार सिंह ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में मैरवा के मुड़ियारी पंचायत के गोपालचक की डीलर सुनीता देवी, बभनौली पंचायत के कैथवली के डीलर रविंद्र प्रसाद तथा  प्राणगढ़ी के डीलर जगदीश प्रसाद  पर राशन किरासन के वितरण में काफी धांधली कर रहे हैं. ये लाभुकों को 5 किलो की बजाय चार किलो राशन तथा गेंहू के 2 रुपए मूल्य की बजाय 3 रूपया तथा चावल के लिए 3 रुपए की बजाय 4 रुपए वसूल रहे हैं. किरासन तेल 6 महीने पर वितरित कर रहे हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने आपूर्ति पदाधिकारी से इन मामलों की जांच कर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि तीन माह पूर्व उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय आपूर्ति पदाधिकारी को भी की थी. लेकिन अबतक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. सांसद प्रतिनिधि उमेश कुमार सिंह ने कई बार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसिभ नहीं किया. उन्होंने अल्टीमेटम दिया की अगर आपूर्ति विभाग इस मामले को संज्ञान में नहीं लेती है तो जिला अधिकारी को पत्र देंगे और बड़ा आंदोलन डीलरों के खिलाफ चलेगा.