- इंजीनियर ने दिया है मरम्मत का आश्वासन
- दो साल पहले डेढ़ करोड़ से बनी थी एनएच
परवेज अख्तर/सिवान: रामपुर मार्ग की एनएच की खराब हालत को देख विधायक अमरजीत कुशवाहा नाराज हो गये। गुठनी मोड़ से लेकर रामपुर तक सड़क का निर्माण दो साल पहले एनएचआई द्वारा कराया गया था। कृषि फार्म के समीप सड़क पर दो फीट के गहरे गड्ढे बीस मीटर तक बन गया है। विधायक धरनीछापर गांव में जाने के क्रम में रास्ते से गुजर रहे थे। विधायक ने मौके पर सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के कार्यपालक इंजीनियर से बात की। दो दिन में सड़क की मरम्मत का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि दो दिन में सड़क मरम्मत कार्य शुरू नहीं होने पर पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे। कहा कि नेशनल हाईवे के नाम पर लोगों को जर्जर सड़क से गुजरना पड़ रहा है।
सड़क के किनारे अब तक फुटपाथ नहीं बनाया गया है। इससे सड़क किनारे बने गड्ढे में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं। सड़क निर्माण के नाम पर बड़ी अनियमितता बरती गयी है। मरम्मत नहीं होने पर पार्टी के कार्यकर्ता सड़क जाम करने के लिए विवश हो जाएंगे। स्थानीय लोगों ने सड़क पर बने दो फीट के गड्ढे से होने वाली परेशानी से अवगत कराया। मालूम हो कि तीन किलोमीटर तक नौ फीट चौड़ी सड़क का निर्माण लगभग डेढ़ करोड की लागत से हुआ है। सड़क की चौड़ाई कम होने से एक साथ दो वाहन के गुजरने में परेशानी होती है। आये दिन बाइक सवार सड़क के किनारे गिरकर घायल हो रहे हैं।