- तीन वार्ड के लोगों को आने-जाने में थी परेशानी
- नपं के ईओ से सड़क निर्माण को लेकर की चर्चा
परवेज अख्तर/सिवान: मालगोदाम रोड़ के समीप रेल ढ़ाला तक जाने वाली जर्जर सड़क की मरम्मत माले विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कराई है। रेलवे द्वारा बनवाई गई सड़क पर लगभग पांच ट्राली ईट गिरवाया गया। इसके बाद गढ्ढे भरने से आने-जाने वाले लोगों को सहूलियत हुई। वार्ड तीन के मोहल्ले के लोगों की शिकायत पर विधायक मौके पर पहुंचे थे। माले विधायक ने नगर पंचायत के ईओ से सड़क निर्माण को लेकर चर्चा की। ईओ ने पानी के निकासी के लिए मोटर पंप की व्यवस्था भी की थी। जिससे पानी निकालने का काम शुरू होगा। नगर पंचायत द्वारा रेलवे के अधीन सड़क का हवाला देकर मरम्मत कराने से हाथ खड़ा किया जाता रहा है।
लगभग सौ मीटर सड़क पर दो से तीन फीट तक गढ्ढा होने से वार्ड तीन, दो और एक के क्षेत्र में जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। वार्ड के जीशू अंसारी ने कहा कि लगभग दो साल से सड़क की मरम्मत नहीं हो रही है। सड़क किनारे नाला नहीं होने से पानी का निकास नहीं हो रहा है। नगर पंचायत द्वारा सड़क और नाला का निर्माण कराने में आनाकानी की जा रही है। रेलवे के कर्मचारी भी सड़क के निर्माण को लेकर पहल नहीं कर रहे है। जिससे स्थानीय लोग परेशान हो रहे है। सड़क यूपी के रामपूर प्रतापपुर के रास्ते गोपालगंज जिले तक जाती है। इस दौरान वार्ड एक के उछाही भगत समेत कई लोग मौजूद थे।