मैरवा में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन को करना पड़ा विरोध का सामना

0
atikarman

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के ​मैरवा में प्रशासन में ने सोमवार को अतिक्रमणकारियों को अपनी ताकत का एहसास करा दिया। अतिक्रमण हटाने के लिए लाव लश्कर के साथ अधिकारियों ने सड़क के दोनों किनारे स्थित नाले पर किए गए अवैध कब्जा को हटा दिया। इसदौरान कई जगहों पर विरोध का सामना भी करना पड़ा। अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर दिनभर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क जाम की स्थिति से निपटने के लिए अतिक्रमण हटाने की योजना दो महीने पहले ही बनाई गई थी, जिसको लेकर व्यवसायियों और नगर वासियों के साथ नगर पंचायत और जिला प्रशासन के कई अधिकारियों ने बैठक कर समस्या के समाधान के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इसके बाद लाउडस्पीकर से लगातार कई दिनों तक अतिक्रमण हटा लेने की सूचना प्रसारित की गई थी।maiwa me atikarman इसके पहले भी कई बार नगर पंचायत और अंचलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने इस बार भी अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद थे। उन्हें उम्मीद थी कि इस बार भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाएगी। अतिक्रमण हटाने के लिए 23 जुलाई की तिथि निर्धारित थी। इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक अनुमंडल पदाधिकारी काफी संख्या में सशस्त्र बल के साथ सोमवार को मैरवा पहुंच गए। उधर अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी ट्रैक्टर समेत कई अन्य वाहन की व्यवस्था नगर पंचायत ने की थी। मैरवा के अलावा गुठनी, दरौली, नौतन, जीरादेई की पुलिस को भी बुला लिया गया था। मझौली रोड में नगर पंचायत सीमा से अतिक्रमण हटाना शुरू किया गया। ​mairwa siwan atikarman

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali