परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के मिस्करही गांव में बुधवार को एक किराना दुकानदार और बिजली मिस्त्री के बीच 10 रुपये के सर्फ को लेकर हुए विवाद के बाद दुकानदार ने बिजली मिस्त्री की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। दुकानदार ने मृतक के सिर और हाथ में गोली मारी थी जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक स्थानीय सलमान बताया जाता है। घटना के बाद दुकानदार मौके से फरार हो गया और मैरवा थाने में पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक के चाचा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इधर सूचना मिलते ही एएसपी कांतेश कुमार मिश्र घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की। मामले में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह सलमान का भतीजा पास के दुकान से सर्फ खरीदने गया था। 10 रुपये का सर्फ खरीद कर वह घर चला आया इसके बाद घरवालों ने उसे फिर से दूसरा सर्फ लाने को कहा। जब दुकान पर बच्चा पहुंचा तो दुकानदार ने बच्चे को दूसरा सर्फ देने से इन्कार कर दिया। इसको लेकर उस बच्चे के चाचा सलमान वहां पहुंचे। दुकानदार और सलमान में कहासुनी हुई। बात बढ़ता देख आसपास के लोगों ने मामला शांत करा दिया। इसके बाद सलमान अपने घर चला गया और दुकानदार भी अपने काम में लग गया। बता दें कि सलमान बिजली मिस्त्री का काम करता था। कुछ देर के बाद सलमान कहीं बिजली का काम करने जा रहा था। इसी बीच दुकानदार इसराक ने उसे अपने दुकान के पास ही दो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसराक ने सलमान के सिर और हाथ में गोली मारी थी। गोली लगने के बाद सलमान की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। हत्या की घटना के बाद पूरे गांव के लोग एकत्रित हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद हत्या करने वाले युवक फरार हो गया और कुछ देर के बाद उसने आत्म समर्पण मैरवा थाना में कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मैरवा थानाध्यक्ष संजय कुमार और एएसपी कांतेश कुमार मिश्र घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। मृतक के परिजनों से बातचीत के बाद मृतक के चाचा द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
…और मात्र 10 रुपये के विवाद में सलमान को मारी गयी थी गोली
विज्ञापन