मैरवा: अंडरपास निर्माण को लेकर छह घंटे का रेल ब्लाक से यात्री रहे परेशान

0

परवेज अख्तर/सिवान: रेलवे स्टेशन के पश्चिम बड़गांव ढाला पर अंडरपास निर्माण को लेकर छह घंटे का रेल ब्लाक किया गया। कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया गया। कई ट्रेनों को आसपास के रेलवे स्टेशन पर रोक कर रखा गया। इससे यात्री परेशान रहे। दिन भर मैरवा रेलवे स्टेशन समेत छपरा-भटनी रेलखंड के विभिन्न रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। कुछ यात्रियों ने अपनी यात्राएं स्थगित कर दी तो कुछ प्लेटफार्म पर बैठे ट्रेन आने की प्रतीक्षा करते रहे। पूर्वोत्तर रेलवे के भटनी-छपरा रेलखंड के मैरवा रेलवे स्टेशन से पश्चिम बड़गांव के पास गेट संख्या 105 पर अंडरपास पुल निर्माण कार्य के लिए पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न पांच बजे तक छह घंटे का रेल ब्लाक दिया गया था। कार्यस्थल पर सिग्नल इंजीनियर एएसटी और रेल इंजीनियर आइओडब्ल्यू पीडब्ल्यूआई समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। निर्माण कार्य अवधि में इस रुट से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित रही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं यात्री भी परेशान रहे। लिच्छवी एक्सप्रेस अप एवं डाउन रूट डायवर्ट कर चलाई गई। वहीं रेल ब्लाक अवधि समाप्त होने पर पहली ट्रेन वैशाली सुपरफास्ट अप अपराह्न 6:05 बजे पहुंची। उसे सतर्कता के लिए मैरवा रेलवे स्टेशन पर पांच मिनट रोक कर आगे के लिए चलाया गया। इसके कुछ ही मिनटों बाद अपराह्न 6:15 बजे जनसाधारण एक्सप्रेस डाउन मैरवा रेलवे स्टेशन पहुंची। वह भी दस मिनट रुकी रही। इस बीच दो मालगाड़ी को पास कराया गया। लोकनायक एक्सप्रेस डाउन आठ मिनट तक मैरवा रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। हालांकि इन एक्सप्रेस ट्रेनों का मैरवा में ठहराव नहीं है। मौर्य एक्सप्रेस डाउन अपने निर्धारित समय से 5 घंटा 19 मिनट विलंब से अपराह्न 6:36 बजे मैरवा रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेनों के विलंब से चलने और कई के रुट डायवर्ट होने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।वही रेलवे स्टेशन के कर्मी भी परेशान रहे।