मैरवा: पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक से 570 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ चालक को किया गिरफ्तार

0
  • पशु आहार बोरा के नीचे छिपाया गया था 5 हजार 66 लीटर शराब
  • पुलिस ने धरनी छापर चेकपोस्ट पर जांच के दौरान पकड़ी शराब

परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा पुलिस को शराब के मामले बड़ी सफलता हासिल हुई है.पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक से भारी मात्रा में शराब पकड़ी है. इसी कड़ी में मैरवा के धरनी छापर चेकपोस्ट पर मंगलवार की सुबह पुलिस जवानों ने वाहन जांच के दौरान एक डीसीएम गाड़ी में लदी पशु आहार की बोरा के नीचे छुपाकर ले जा रहे भारी मात्रा में शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया है.पुलिस जवानों ने शराब से लदी ट्रक को थाना के हवाले कर दिया.जहा ट्रक से शराब की खेप उतरने के दौरान लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस की जांच में डीसीएम गाड़ी से 570 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया है. यानी शराब 5 हजार 66 लीटर है.जिसका बाजार वैल्यू 30 लाख रुपये आंकी गयी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गिरफ्तार चालक की पहचान राजस्थान के अरवल जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के निवाली गांव के अब्दुल रशीद के 30 वर्षीय पुत्र राहुल खान के रूप में हुई. शराब पंजाब से मैरवा के रास्ते सीवान के तरफ जा रही थी.बरामद शराब पंजाब निर्मित मैगडोल ब्रांड का था. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि डीसीएम ट्रक से 570 कार्टून शराब बरामद किया गया.जिसमे 775 एमएल का 197 कार्टून, 375 एमएल का 197 कार्टून,180 एमएल का 176 कार्टून शराब था.पुलिस ने चालक से पूछताछ कर रही है.उन्होंने बताया कि शराब की बड़ी खेप को मंगाने वाले शराब माफिया की पहचान करने में पुलिस जुट गयी है.