मैरवा पुलिस नहीं ओझैती आई काम, चोरी हुआ आभूषण मिला

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
पुलिस की कार्यशैली पर हमेशा सवाल उठते ही रहते हैं। एक बार फिर एक चोरी की घटना के बाद ऐसा ही सवाल चर्चा में है। चोरी की घटना के बाद पुलिस की सुस्ती देख ओझा की शरण में पहुंचे पीड़ित परिवार आश्चर्यचकित हैं। चोरी गया आभूषण चोर उनके घर फेंक गया। चोरी गया आभूषण तो वापस मिल गया, अब चोरी गया ढाई लाख रुपया भी वापस मिलने की उम्मीद परिवार को है। पीड़ित परिवार ही नहीं आसपास के ग्रामीण भी इसे चमत्कार के रूप में देख रहे हैं। निसंदेह इससे अंधविश्वास को बढ़ावा मिला है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के कैथवली गांव में तीन जुलाई की रात व्यास सिंह कुशवाहा के घर पालतू कुत्ता को जहर देकर चोर ने हत्या कर दी और ढाई लाख रुपए नकद और आभूषण समेत दस लाख की चोरी कर ली थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सुबह कमरे में बिखरे पड़े सामान और आभूषण के फेंके हुए डिब्बे देख चोरी की जानकारी घरवालों को हुई तो इसकी सूचना उन्होंने मैरवा पुलिस को दी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली लेकिन मामलों फाइलों में समेट दिया। आगे कोई करवाई नहीं होता देख पीड़ित परिवार तंत्र मंत्र के चक्कर में पड़ गए। वह दो ओझा के संपर्क में गए। पीड़ित की बात माने तो ओझा ने दावा किया था की चोरी गया आभूषण आठ दिनों में वापस मिल जाएगा। चोरी करने वाला बेचैन होकर वापस आभूषण फेंक जाएगा। चोरी की घटना के आठवें दिन सोमवार की सुबह घरवालों की नजर आंगन में रखें एक ड्रम पर पड़ी तो देखा कि पालीथिन में चोरी गए सारे आभूषण एक कपड़े से ढक कर रखे हुए थे। यह देख पीड़ित परिवार हैरान और परेशान थे। यह बात आसपास फैल गई और चोरी करने वाला ओझा के तंत्र मंत्र के डर से आभूषण को वापस फेंक दिया।