✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में जाति आधारित गणना से संबंधित डाटा को बिजागा एप्प पर प्रगणकों के द्वारा अपलोड करने के कार्य की हुई समीक्षा की।समीक्षा बैठक भें सभी प्रगणकों और पर्यवेक्षकों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था।समीक्षा बैठक में बीडीओ धनंजय कुमार के साथ अपर समाहर्ता समेत कई अधिकारी भी थे। प्रखंड के आठ पंचायत एवं एक नन पंचायत में कुल 188 गणना ब्लाक बना कर जाति आधारित गणना कार्य कराया गया था।
यहा कार्य आफ लाइन और आन लाइन दोनों तरीके से करने का निर्देश प्रगणकों को दिया गया था।प्रपत्र भरने के बाद एकत्रित डाटा को प्रगणकों के द्वारा बिजागा एप्प पर अपने निर्धारित मोबाइल से अपलोड किया गया।लेकिन तकनीकी कारणों से अथवा पूर्ण डाटा सिंक्रोनाइज्ड(समक्रमिक) नही होने से सर्वर पर कुछ डाटा अपलोड नही हो सका था।समीक्षा में यह बात सामने आई की 188 प्रगणकों के द्वारा लक्षित 20616 परिवार में से 19810 परिवार का ही डाटा सर्वर पर अपलोड दिख रहा है।शेष 806 परिवार का डाटा को सिंक्रोनाइज्ड के लिए प्रगणकों को निर्देश दिए गए। तकनीकी रुप से सामने आ रही समस्याओं का समाधान करते हुए शत प्रतिशत डाटा बिजीगा एप्प पर अपलोड कराया गया।