✍️परवेज अख्तर/सिवान: एसबीआइ के मैरवा शाखा प्रबंधक हेमंत कुमार द्वारा शिक्षकों को पुष्पमाला और शाल व कलम देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह सौभाग्य है कि शिक्षक का सम्मान करने का अवसर मिला है। उन्होंने बैंक के विभिन्न योजनाओं के बारे में भी चर्चा करते हुए कहा कि अगर सब कुछ सामान्य रहा तो शिक्षकों को दो घंटे में ही ऋण स्वीकृत कर राशि खाते में जमा कर दी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत शिक्षक गजानंद नाथ तिवारी ने कहा कि बैंक में पांच सौ शिक्षकों का खाता है और उसी खाते में उनका वेतन भुगतान होता है।
शिक्षकों को किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें ऋण अविलंब दिया जाना चाहिए। क्षेत्र प्रबंधक ने बैंक से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उपेंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम को बैंक अधिकारी अनूप कुमार व अमित कुमार ने संबोधित किया। इस अवसर पर जयचंद प्रसाद, मोतीलाल राम, सुनील कुमार सिंह, उमेश श्रीवास्तव, मुरलीधर पांडेय, श्रीकांत प्रसाद, अनवर हुसैन समेत कोई शिक्षक मौजूद थे।