परवेज अख्तर/सिवान: दानापुर के अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी में शनिवार यानी आठ अक्टूबर को होने वाली राज्य स्तरीय अंडर 17 एवं अंडर-14 आयु वर्ग के चयन शिविर में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की 10 बालिका फुटबाल खिलाड़ी शुक्रवार को रवाना हो गईं। सभी 10 खिलाड़ी रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की हैं। इसमें राज्य के विभिन्न जिलों की खिलाड़ी भाग ले रही हैं। इंडिया खेलो फुटबाल संस्थान, अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी पटना एवं बिहार राज्य फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में यह चयन प्रतियोगिता आयोजित है।
रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक सह मुख्य प्रशिक्षक संजय पाठक ने बताया कि इस चयन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाड़ियों को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की चयन प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा। वहां यूरोपीय फुटबाल क्लबों के योग्य चयनकर्ता एवं प्रशिक्षकों द्वारा चयन प्रक्रिया में शामिल खिलाड़ियों का मूल्यांकन कर पूरे देश भर से आए हुए खिलाड़ियों के बीच से 100 खिलाड़ियों का चयन अंतिम रूप में किया जाएगा। उनका प्रशिक्षण दिल्ली में ही दिया जाएगा। उसके बाद इन 100 चयनित खिलाड़ियों में से बेहतर प्रदर्शन करने वाले 50 खिलाड़ियों को यूरोप के विभिन्न फुटबाल क्लबों में निःशुल्क प्रशिक्षण लेने का मौका मिलेगा। खर्च इंडिया खेलो फुटबाल संस्था द्वारा वहन किया जाएगा।