मैरवा: जाति आधारित गणना को लेकर निकला मशाल जुलूस

0

परवेज अख्तर/सिवान: पूरे देश में जाति आधारित गणना कराए जाने की मांग को लेकर गुरुवार की रात जदयू कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान जदयू कार्यकर्ता प्रखंड कार्यालय परिसर से मशाल लेकर मझौली चौक पहुंचे तथा केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान जदयू के प्रखंड प्रभारी मदन कुमार बैठा ने कहा कि केंद्र सरकार नहीं चाहती है कि पूरे देश में जाति गणना हो। बिहार सरकार द्वारा इसकी आवश्यकता को समझ गणना कराई गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान प्रधानमंत्री से पूरे देश में जाति आधारित जनगणना कराने की घोषणा करने की मांग की गई। जदयू नेता मोहन प्रसाद राजभर ने कहा कि जाति आधारित गणना, संविधान बचाने, रोजगार के वादे पूरे करने के सवाल पर भाजपा के खिलाफ जदयू ने मशाल जुलूस निकाल केंद्र सरकार के कार्यकलापों का विरोध किया है। मशाल जुलूस में ओमप्रकाश राम, पप्पू श्रीवास्तव, यूनिस खान, फरीद खान, मो. जहिर, मुरली पटेल आदि शामिल थे।