✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
18 जून को रानी लक्ष्मीबाई के शहादत दिवस के अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी में एकेडमी के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों के द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जहां रानी लक्ष्मीबाई के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों ने रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी की स्पोर्ट्स इंचार्ज सलमा खातून ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने मान- सम्मान और राष्ट्र की रक्षा करने के लिए हर संभव मर मिटने के लिए तत्पर रहना चाहिए जैसा की रानी लक्ष्मीबाई ने अपने मातृभूमि की रक्षा के लिए अंग्रेजों से लोहा लेते हुए हंसते-हंसते वीरगति को प्राप्त हुई।
इस अवसर पर एकेडमी के निदेशक एवं संस्थापक ने भी रानीलक्ष्मी बाई के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।वैष्णवी कुमारी ने इस अवसर पर एक कविता “खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी “प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबू कुमारी यादव,राष्ट्रीय खिलाड़ी सिंधु कुमारी,निक्की कुमारी, अंशु कुमारी,अंजली कुमारी, रूबी कुमारी,शिवांगी कुमारी, निक्की राजभर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए देश की रक्षा करने का संकल्प लिया।