व्यवसायी का डेढ़ लाख का मोबाइल भी लूट ले गये बदमाश- मैरवा धाम पर टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक के साथ हुयी वारदात
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा धाम पर बुधवार की सुबह एक बाइक पर सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने एक व्यवसायी को गोली मारकर रुपये से भरा डेढ़ लाख रुपये लूट लिया.इस दौरान बदमाश दुकानदार का डेढ़ लाख का मोबाइल भी लेते गये.पुलिस सीसीटीवी फुटेज के मदद से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.प्राप्त विवरण के अनुसार मैरवा नगर के शिवपुर मठिया के विपिन प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र ऋषि जायसवाल की मैरवा धाम पर ग्रामीण बैंक के समीप टूर एंड ट्रेवल्स की दुकान है.प्रत्येक दिन की तरह सुबह नौ बजे दुकान खाेल रहा था. इस बीच बाइक से तीन युवक पहुंचे तथा आधार से पांच हजार रुपये निकालने की बात कही.यह सुनते हुए ऋषि अभी दुकान खोल ही रहा था कि एक युवक रुपये से भरा बैग छिनने लगा. इसका विरोध करने पर नकाबपोश अपराधियों में एक ने पैर में गोली मार दिया. गोली पैर के जांघ में लगते हुए आरपार हो गयी. इसके बाद दुकानदार का डेढ़ लाख रूपये से भरा बैग व मोबाइल लेकर बदमाश बाइक से फरार हो गये.दुकानदार के मुताबिक लूटी गयी मोबाइल की भी कीमत डेढ़ लाख रुपये है. घटना की सूचना पर स्थानीय लोगो ने घायल ऋषि को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया. जहां इलाज चल रहा है.इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. घटना की जांच की जा रही है.
सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान करने में जुटी पुलिस
मैरवा धाम स्थित टूर एंड ट्रेवल्स में लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियो की पहचान करने में पुलिस जुटी हुयी है. अन्य तीन दुकानों में भी सीसीटीवी लगा हुआ है.जिसमें सभी सीसीटीवी को पुलिस ने बारी बारी से देख कर अपराधियो के पहचान के साथ ही गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
गोली चलने के बाद दहशत का माहौल
मैरवा में गोली चलने के बाद आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल कायम है. स्थानीय लोगों की माने तो अपराधियों ने व्यवसायियों में भय पैदा करने की नीयत से गोली मारी है. उसने यह भी बताया कि पुलिस की सुस्ती के कारण अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.