परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा नगर पंचायत मे नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में रविवार को मतदाता मतदान करेंगे। वार्ड पार्षद से लेकर मुख्य पार्षद तक कुल 61 प्रत्याशियों में वे अपनी पसंद के प्रत्याशी के पक्ष में ईवीएम का बटन दबाकर मतदान करें। मतदाता चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम मे कैद करेंगे। इसके बाद कौन जीते गा कौन हारेगा यह तय हो जाएगा लेकिन जीत हार का निर्णय मतगणना होने तक ईवीएम कैद रहेगा। मतदान के एक दिन पूर्व सभी प्रत्याशी बेचैन दिखे। वे चुनाव प्रचार के दौरान किए गए प्रचार प्रसार और जनसंपर्क के बाद की स्थिति का अवलोकन करते रहे। मतदाताओं की चुप्पी ठंडी में पसीने छुड़ा रही है। प्रत्येक प्रत्याशी और उनके कुछ सहयोगी लोगों से यह पूछ रहे थे कि मतदान के दिन क्या स्थिति रहेगी लेकिन कोई भी मतदाता मुंह खोलने को तैयार नहीं था। कुछ मतदाताओं ने बताया कि यह स्थानीय चुनाव है।
सभी प्रत्याशी के साथ उनके अच्छे संबंध रहे हैं वह नहीं चाहते कि अपना मुंह खोल कर संबंधों में किसी तरह की दूरियां पैदा करें। जीत हार तो होती ही है। यह चुनाव गुप्त मतदान है इसलिए वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन भी लोकतांत्रिक तरीके से ही करेंगे। जो भी हो मतदाताओं का कहना है कि इस बार वे सोच समझ कर ही मतदान करेंगे। उधर कुछ वोटरों ने बताया कि किस को मतदान करना है यह तय कर चुके हैं लेकिन किसी को बता नहीं सकते। मतदाताओं की इसी खामोशी ने प्रत्याशियों के दिल की धड़कन बढ़ा रखी है। अपने-अपने तर्क और दावे के साथ राजनीतिक पैतरेबाजी के साथ प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। सबकी नजर मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद पद पर लगी हुई है।