छठ के मौके पर लोगों को छठ घाट देने में प्रमुख विफल

0
chhat

पिछले छः माह से अधिक समय से निर्माण कार्य जारी

तीन चौथाई से अधिक की निकासी हो चुकी है

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड के सोंधानी पंचायत के टेलियानार वार्ड 9 में पिछले छः माह से अधिक समय से तलाब में निर्माणाधीन छठ घाट के नही बनने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.तलाब में जैसे ही घाट निर्माण का कार्य शुरू हुआ ग्रामीणों के अंदर यह आशा बंधी थी कि इस बार छठ पूजा पर लोगों को घाट मिलेगा.परन्तु हुआ इसके विपरीत ग्रामीणों को छठ के मौके पर भी छठ घाट मयस्सर नही हुआ.आश्चर्य की बात यह है कि स्वयं प्रखण्ड प्रमुख घाट निर्माण के लिये जिम्मेवार है.पंचायत समिति द्वारा पंचम वित्त आयोग की राशि से इसका निर्माण कार्य कुछ हुआ है.लगभग साढ़े आठ लाख रुपये की लागत से यह घाट बन रहा है.जिसके अभिकर्ता सांख्यकी पदाधिकारी है.विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इस योजना की कुल राशि का तीन चौथाई राशि की निकासी की जा चुकी है.ग्रामीणों के अंदर छठ घाट निर्माण को लेकर काफी आक्रोश है.छठ के मौके पर घाट नही होने से ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया .जिसमे बिटू कुमार,पंकज श्रीवास्तव,सोनू कुमार,कलिंदर राय,प्रमोद कुमार,लालबाबू पटेल,चन्दन कुमार,संजय कुमार,बब्लू पटेल,मुकेश कुमार पटेल आदि शामिल रहे.इस सम्बंध में अभिकर्ता का कहना है कि वर्षा के कारण काम रुका है.जबकि ज्ञात होना चाहिये कि वर्षा को समाप्त हुए एक माह से ज्यादे हो गया हैफिर भी घाट का निर्माण कार्य बंद है.ग्रामीणों को असंका है कि काम कराए बिना ही राशि की निकाशी की जा चुकी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali