परवेज अख्तर/सिवान : जिले के प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय परिसर में बुुधवार को बीडीओ रीता कुमारी की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ ने बीएलओ को अपनेे-अपने मतदाता केंद्र के आसपास के मतदाताओं का मोबाइल नंबर देने, दिव्यांंग मतदाता के प्रकार, ऐसे मतदाताओं का ठहराव का स्थल, बूूूथ की दूरी, ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर की आवश्यकता है या नहीं, मतदाता दृष्टि बाधित है तो ब्रेल लिपि का ज्ञान है या नहीं है, मतदाता जो लोकसभा क्षेत्र से दूर रहने के चलते मतदान किसी कारण से नहीं कर पाते उसे ही मिसिंग या लापता मतदाता सूची बनानी है आदि की जानकारी दी गई। मौके पर वेदप्रकाश शर्मा, राजू राय, मुन्ना यादव, विनोद कुमार सिंह, डॉ. मिथिलेश कुमार सोनी, रमेंद्र श्रीवास्तव, विभव, राजू राय, प्रदुम्न सिंह, अजीत कुमार, सर्वजीत कुमार, अमित कुमार सिंह, धनवंती देवी, शम्मा देवी, रीना देवी, रमिमा खातून,उपस्थित थे।
बूथ के आसपास के मतदाताओं के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं बीएलओ : बीडीओ
विज्ञापन